नजरिया न्यूज़, (विकास प्रकाश ब्यूरो चीफ) अररिया।
बुधवार की देर संध्या डीएलएसए ऑफिस में एक साढ़े समारोह में न्यायमंडल के जुडिशियल मजिस्ट्रेट गजेन्द्र कुमार चौरसिया ने स्वलिखित संविधान का सार कविता के फ्रेमिंग कर मोमेंटो के रूप में एसीजेएम सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव को उनके प्रकोष्ठ में जाकर भेंट किया.
यह स्वलिखित संविधान का सार कविता का फ्रेमिंग मोमेंटो संविधान दिवस के अवसर पर तैयार कर भेट किया गया है.
डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव ने सर्वप्रथम भेंट स्वीकार की. उसके बाद जुडिशियल मजिस्ट्रेट गजेन्द्र कुमार चौरसिया द्वारा स्वलिखित कविता को पढ़ा और पढ़कर उपस्थित लोगों को भी सुनाया.

जुडिशियल मजिस्ट्रेट गजेन्द्र कुमार चौरसिया से फ्रेमिंग मोमेंटो प्राप्त करते डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव
इतना ही नहीं, वे कविता में लिखी गई बातों पर भी ध्यान पूर्वक चर्चा की.
कविता का शीर्षक संविधान का सार व सम्पूर्ण कविता की भूरि भूरि प्रशंसा कर जुडिशियल मजिस्ट्रेट गजेन्द्र कुमार चौरसिया को साधुवाद दिया.
इस मौके पर जुडिशियल मजिस्ट्रेट विकास कुमार, प्रणव कुमार, संतोष कुमार, कुमारी प्रीति आदि उपस्थित रहे.























