=1946 की संस्था संस्कृत कालेज पट्टी नरेंद्रपुर , जौनपुर के नवीनीकरण को लेकर सहायक निबंधक वाराणसी अनूप मिश्र बरत रहे हैं उदासीनता
अनिल उपाध्याय, पूर्वांचल ब्यूरो नजरिया न्यूज, 23नवंबर।
वाराणसी। सहायक निबंधक सोसाइटी वाराणसी अनूप मिश्र नवीनीकरण में भेदभाव बरत रहे हैं ।1946में पंजीकृत व 1932 से संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी से संबद्ध संस्कृत कालेज पट्टी नरेंद्रपुर जौनपुर का नवीनीकरण नहीं कर रहे हैं। वहीं अस्तित्वहीन संस्था संस्कृत महाविद्यालय पट्टी नरेंद्रपुर जौनपुर का नवीनीकरण किया है। राज्य सूचना आयुक्त लखनऊ के न्यायालय में इस बाबत आरटीआई का जवाब नहीं देने का मुकदमा चल रहा है। रजिस्ट्रार वाराणसी प्रतिवादी हैं। आरटीआई के तहत प्रबंधक संस्कृत कालेज पट्टी नरेंद्रपुर जौनपुर ब्रह्मजीत सिंह ने पूछा है कि संस्कृत कालेज पट्टी नरेंद्रपुर जौनपुर का नवीनीकरण क्यों नहीं किया जा रहा है? 23 नवंबर 2025तक रजिस्ट्रार वाराणसी ने जवाब नहीं दिया है।























