वीरेंद्र चौहान, नजरिया न्यूज ब्यूरो किशनगंज, 14 अक्टूबर।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। किशनगंज जिले के ठाकुरगंज विधायक रह चुके गोपाल कुमार अग्रवाल ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र से एनडीए के उम्मीदवार हैं। स्वच्छ और मृदुभाषी श्री अग्रवाल को जदयू ने अपना उम्मीदवार बनाया है।श्री गोपाल कुमार अग्रवाल द्वारा 53 ठाकुरगंज बिहार विधान सभा क्षेत्र के लिए 2 सेट में नामांकन आज दाखिल किया गया।
गौरतलब है कि ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र एनडीए का गढ़ माना जाता है। स्थानीय लोगों का मानना है कि जदयू ने अच्छा प्रत्याशी दिया है। लोग, महागठबंधन के उम्मीदवार के नाम की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं।
















