नजरिया न्यूज (विकास प्रकाश), अररिया
देश की खातिर सबसे पहले,
चलकर तो मतदान करें हम।
यूं तो पर्व, कई हैं मेले
जो हर साल यहां पर खेलें लेकिन जिसकी क़ीमत बड़ी है,
उसकी भी पहचान करें हम.
देश का फ्यूचर, देश की किस्मत
तय करती है वोट की ताकत
कर मतदान उसी ताक़त से,
ताक़तवर संविधान करें हम.
हम सबका ये फ़र्ज़ बड़ा है
हिंदुस्तान का कर्ज बड़ा है
वोट के जरिए फ़र्ज़ अदा कर,
शान ए हिंदुस्तान भरें हम
देश की खातिर सबसे पहले
चलकर तो मतदान करें हम✍️


















