नजरिया न्यूज़
धमदाहा/ पूर्णिया ।
बिशनपुर गांव निवासी नीलेश चौधरी के पूत्र कुमार राज उर्फ शुभम को युवा जनता दल यूनाइटेड का जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। पार्टी में सक्रिय सदस्य के रूप में बहुत दिनों से अपना योगदान दे रहे थे। उनके कार्य से प्रभावित होकर युवा जनता दल यूनाइटेड के जिला अध्यक्ष राजू मंडल ने अधिकारिक रूप से मनोनीत कर पत्र दिया है। उनके मानोनयन पर माधव झा, राहुल झा, वीनीत सिंह, अमर कुमार सिंह, राकेश राय आदि ने हर्ष व्यक्त किया। जदयू कार्यकर्ताओं ने कहा कि और राजू शुभम के आने से युवा जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ताओं में नई उर्जा का संचार हुआ है। तो अगिमी दिनों पार्टी के बेहतर काम होगा।





















