नजरिया न्यूज़
संतोष यादव धमदाहा /पूर्णिया ।
सरस्वती पूजा के दौरान डीजे बजाने पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध। 14 को आरंभ होने वाले पूजा के बाद 16 फरवरी का लगभग सभी जगह के मूर्ति को विसर्जन होगा, वही अनुमंडल मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय धमदाहा हरिजन के बगल के सरस्वती स्थान की मूर्ति 16 फरवरी के बाद रविवार को विसर्जित जाएगा। रविवार को अनुमंडल मुख्यालय स्थित धमदाहा थाना पूजा समिति एंव स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ बैठक करते हुए पुलिस निरीक्षक सह आना अध्यक्ष कुमार अभिनव ने उक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि धमदाहा थाना क्षेत्र में आधिकारिक तौर पर 17 जगह पर सरस्वती पूजा के आयोजन की जानकारी है। इसके अलावा जहां पर भी सरस्वती पूजा का आयोजन किया जाना है वहां के पूजा समिति के लोग ससमय थाना को जानकारी धमदाहा थाना को दें।
पूजा के दौरान बेहतर व्यवस्था करने के लिए पूजा समिति स्वयंसेवक बनाएं कथा उसकी जानकारी भी थाना को दें। मौके पर उपस्थित लोगों ने मोगलिया पुरन्दाहा एवं बंसी पुरंदाहा में सरस्वती पूजा के मौके पर लगने वाले मेला कि जानकारी दिया। साथ ही लोगों ने कहा कि सरस्वती पूजा में कही भी किसी प्रकार की भी कोई अव्यवस्था नहीं होती है। बैठक में उप प्रमुख चंद्रकांत मुखिया, मुगलिया पुरंदारापुरा पूर्व पंचायत के मुखिया अमीरचंद रमानी, किशनपुर बलुआ के मुखिया आशुतोष कुमार सुशील, बिशनपुर के मुखिया पति अमर मंडल, भाजपा नेता अरुण कुमार चौधरी, मंडल अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि मिथिलेश, मनीष कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।























