नज़रिया न्यूज़ (रूबी बिनीत), अररिया।
जिला मुख्यालय अररिया स्थित हनुमंत नगर के रहनेवाले हरदिल अजीज बिहार के जाने माने लोक नाट्य कलाकार ओम प्रकाश सोनू को कला के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए ग्लोबल यूनिवर्सिटी ऑफ बोस्टन के द्वारा डाक्टर की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया।
कलाकार सोनू सम्मान प्राप्त करने हेतु अपने डेलीगेट के 11 सदस्यों के साथ 12 जून की शाम गोवा पहुंचे हैं।
यह सम्मान उन्हें गोवा शहर के सी0 बिच स्थित सभागार में आयोजित भव्य कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र, मैडल, गाउन, आदि देकर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में भारत के अलावे अमेरिका, अफ्रीका, श्री लंका आदि देश से लोग शामिल हुए थे।
गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री दिलेश्वर कामत खुद पूरे कार्यक्रम का निरीक्षण किया एवं आए हुए सभी लोग से मिलकर उनका हाल समाचार पूछा।
उपाधि मिलने पर ओम प्रकाश सोनू ने कहा कि आज यह सम्मान पूरे बिहार प्रदेश के कला प्रेमी को समर्पित है।
बता दें कि ओम प्रकाश सोनू खुद नाटक के जाने माने कलाकार भी हैं और लेखन, गायन, निर्देशन आदि विषय में लोक कला नाटक की ट्रेनिंग देते हैं जिसके लिए उन्हें भारत सरकार के राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली से मान्यता प्रदान की गई है जिसमें वे गुरु के रूप में प्रशिक्षण देते हैं।
कलाकार ओम प्रकाश सोनू को इस कार्य में उन्हें 20 वर्ष पहले 2005 में बिहार के राजपाल बूटा सिंह द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका हैं, इसके लिए अररिया ही नहीं पूरा बिहार के लोगों में कला प्रेमी खुश हैं।