नजरिया न्यूज अररिया।
संकट मोचन बजरंगबली मंदिर से निकाली गई भव्य शोभायात्रा में भ्रमण करते करते हुए विश्व प्रसिद्ध मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर पहुंचे। जहां मां खड्गेश्वरी के साधक नानू बाबा भी शोभायात्रा में शामिल हुए।जहां नानु ने सभी भक्तों को आशीर्वाद दिए।इस दौरान भक्तों ने भी जय श्री राम का नारा लगाएं।
वहीं मां खड्गेगश्वरी के साधक नानू बाबा ने बताया कि इस तरह का आयोजन होना यह जिले के लिए काफी गर्व का विषय है।आज के दिन ही भगवान श्रीराम का जन्म हुआ था। इसलिए इस तरह का आयोजन जरूर होना चाहिए। इधर शोभायात्रा में शामिल हजारों भक्तों ने मां खड्गेश्वरी के साधक नानु बाबा का आशीर्वाद भी लिए।
पलासी थाना में व विभिन्न कार्यालयों में जनता दरबार आयोजित हुई है
संजय कुमार संवाददाता पलासी अररिया पलासी प्रखंड के विभिन्न कार्यालयों में शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया।जनता दरबार...























