नजरिया न्यूज पटना डेस्क। वक़्फ़ बोर्ड संशोधन बिल कल यानी दो अप्रैल को पास होनी है इसको लेकर इमारतें सरिया एवम कई मुस्लिम संगठनों ने इस बिल का पुरजोड़ विरोध कर रहे है इसको लेकर इमारतें सरिया ने एक प्रेस वार्ता कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपील किया कि इस बिल का समर्थन न करें।
बाइट,- प्रेम रंजन पटेल ,प्रवक्ता भाजपा

वहीँ इस बिल को लेकर भाजपा के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने बिल का भरपूर समर्थन करते हुए कहा कि ये वक़्फ़ बोर्ड बिल को पास होने से सभी मुस्लिमों भाइयों को इससे फायदे होंगे खासकर जो गरीब तबके के लोग जो असहाय हैं उन्हें इस बिल को पास होने से लाभ होगा लेकिन जो इस ज़मीन का माफियाओं हैं उन्हें इस बिल को पास होने से परेशानी बढ़ेगी और इससे बिल को पास होने पर सरकार को राजयस्व की भी बढ़ोतरी होगी।इसलिए पूरा एनडीए इस बिल का समर्थन करती है।























