= पानी में उबालकर समोसा बना रहा कारीगर, राहुल गांधी ने खाकर किया उत्साहवर्धन
= नौकरी का मामला सुप्रीमकोर्ट में लटके रहने की अर्जी पढ़कर समाधान कराने का दिया आश्वासन
=स्वयं राहुल गांधी द्वारा शेयर किया गया वीडियो जनसमस्याओं का बन रहा गवाह
मीरा प्रवीण वत्स, विशेष संवाददाता नजरिया न्यूज, 26फरवरी।
यदि आप जनसमस्याओं में रुचि रखते हैं तो राहुल गांधी की जनसंपर्क यात्रा की झलकियां जरूर देखें। रायबरेली में तेल कम खाओ और मोटापे से बचो अभियान का भी हिस्सा राहुल गांधी बने और खौलते हुए पानी में बनाए गए समोसे खाकर चाय- समोसे बनाकर जीविका वाले का उत्साहवर्धन किया।
नौकरी का मामला सुप्रीमकोर्ट में फंसे होने की अर्जी सुनकर दिल्ली में अधिवक्ता से बातचीत की और मामले की जल्द सुनवाई के लिए कोशिश करने का आश्वासन दिया। इन समस्याओं की जानकारी स्वयं राहुल गांधी के द्वारा शेयर किया गया वीडियो दे रहा है।























