नजरिया न्यूज पलासी/अररिया। पटना डेस्क।
पहले आप यह वीडियो देख लीजिए इस वीडियो में कुछ ग्रामीण शराब तस्कर को पकड़े हुए हैं और उससे पूछताछ करते नजर आ रहा है साथ ही साथ उसके पास रखा सामान का तलाशी भी ग्रामीणों के द्वारा लेने का प्रयास किया जा रहा था परंतु पुलिस के वाहन को आते देख शराब तस्कर अपने अन्य साथी और सभी वाहन के साथ फरार हो जाता है।
ग्रामीण की सूचना पर पत्रकार मौके वारदात पर पहुंचते हैं तो देखते हैं कि एक व्यक्ति को कुछ ग्रामीण पड़े हुए हैं और उनके पास से रखा कुछ सामान को चेक कर रहे हैं तत्क्षण पलासी थाना पुलिस को इस मामले से पत्रकार ने फोन पर अवगत कराया। जब तक पलासी थाना की पुलिस मौके वारदात पर पहुंचती है तब तक शराब तस्कर शराब की कुछ बोतलों को छोड़ते हुए बाकी बोतल को लेते हुए और गाड़ी को लेते हुए फरार हो जाते हैं। 
आप देखना यह है कि पलासी थाना में इस मामले का आवेदन दिया गया है और शराब तस्करों से पलासी थाना पुलिस कब तक निजात दिलाता है हालांकि पलासी थाना अपने कर्तव्य के प्रति काफी सजग है।
हालांकि ग्रामीणों के द्वारा आवेदन देने की पहल पलासी थाना को देने की बात कही, परंतु पलासी थाना ने आवेदन लेने से साफ इनकार किया। इस बात में कितनी सच्चाई है यह तो थाना प्रभारी ही बताएंगे। जब मौके वारदात से शराब तस्करों के द्वारा बेची जा रही शराब को ग्रामीणों के मदद से जप्त कराया गया था तो अब तक शराब तस्कर मामले को लेकर पुलिस सजग क्यों नहीं है एक बड़ा सवाल खड़ा करता है पुलिस के कार्य शैली पर। हालांकि इस मामले को लेकर के पलासी थाना प्रभारी से बात हुई है उन्होंने कहा है जांच कर उचित कार्रवाई करेंगे। 























