नजरिया न्युज। भरगामा। जीतू दास।
हत्याकांड के मुख्य आरोपी को न्यायालय और पुलिस प्रशासन के बार-बार नोटिस के बावजूद भी सरेंडर नहीं होने के कारण न्यायालय के आदेश पर भरगामा पुलिस ने घर की कुर्की जब्ती कर घर में रखे सभी सामानों को थाना लाया गया।
थानासूत्र के जानकारी अनुसार भरगामा पुलिस द्वारा हत्या कांड के 04 नामजद अभियुक्तों बसन्त ऋषिदेव पिता कणिक लाल ऋषिदेव, राजेश ऋषिदेव पिता कणिक लाल ऋषिदेव, अशोक ऋषिदेव पिता महादेव ऋषिदेव एवं जयमाला देवी पति छविलाल ऋषिदेव सभी ग्राम खजुरी बलूआही टोला थाना भरगामा जिला अररिया के कुर्की जप्ती की कारवाई की गई।
फोटो परिचय : कुर्की जब्ती करते प्रशासन
थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा सभी अभियुक्तों को बार-बार न्यायालय और स्थानीय थाना के द्वारा सरेंडर करने की चेतावनी दी जा रही थी जिसकी बार-बार अवहेलना करने के पश्चात हत्याकांड के अभियुक्त के घर मुनादी करवाकर अपर थानाध्यक्ष दीपक कुमार,एसआई सिफैत यादव, एसआई रामाशीष राम, एसआई चंद्रप्रकाश प्रसाद एवं सशस्त्र बल के जवानों के साथ आरोपी के घर की कुर्की जब्ती की प्रक्रिया की गई।























