- एपीएल के तर्ज पर मोदीवे क्लब गठन करने की घोषणा की
- मुंबई मोदीकेयर परिवार ने मुंबई के सबसे बड़े स्टेडियम को मोदीवे क्लब खेल कराने का रखा प्रस्ताव, स्वीकृत
- कोलकाता, दिल्ली, मुम्बई और गोहाटी के मोदीकेयर परिवार आनलाइन थे मौजूद
- संदीप सिंह, विशेष संवाददाता नजरिया न्यूज, कादीपुर सुलतानपुर, 8फरवरी
गोहाटी, मुम्बई, कोलकाता और दिल्ली के मोदीकेयर परिवार को माननीय समीर ने संबोधित किया। रिच इंडिया और फिट इंडिया का लक्ष्य दिया।
एपीएल के तर्ज खेल के लिए क्लब बनाने की घोषणा की। मुम्बई के सबसे बड़े स्टेडियम को बुक करने की मुम्बई मोदीकेयर टीम ने मांग की जिसे माननीय समीर मोदीजी ने स्वीकार कर लिया।
एक करोड़ से अधिक हर वर्ष कमा रहीं डॉ.सुरेखा भार्गव ने इस मौके पर मोदीकेयर परिवार के सदस्यों को मोदीकेयर फिट इंडिया क्लब गठन की मांग की जिसकी घोषणा करने का प्रस्ताव माननीय समीर मोदीजी ने स्वीकार कर लिया।