दुर्केश सिंह, संपादकीय प्रभारी नजरिया न्यूज 18जनवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने कार्य से 100प्रतिशत संतुष्ट हैं। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ अपने लक्ष्य से सौ प्रतिशत संतुष्ट हैं। लेकिन उत्तरप्रदेश की गरीब आवाम पीएम और सीएम की संतुष्टी स्वयं को नहीं जोड़ पा रही है। मजदूर तबका घरौनी वितरण समारोह के डिजिटली वितरण समारोह पर आपस में बातचीत कर रही थी।
ग्रामीणों ने कहा: सनातन धर्म ही मनुष्य का कल्याण कर सकती है। सनातन धर्म पर ही भारतीय संविधान लगभग आधारित है। सनातन धर्म का मुख्य ध्येय है,ईश्वर का कार्य करना।
ग्रामीणों ने यह भी कहा: जो पूजनीय अपनी पार्टी का काम कर रहे हैं । या जो पूजनीय दुर्योधन का काम रहे है, वे गरीबों के हित में काम नहीं कर रहे हैं। विकासखंड करौंदीकला के ग्राम अधिकांन ग्राम प्रधानों ने कहा: छोटी ग्राम पंचायतों को प्रति व्यक्ति लगभग तीन रुपये ग्राम पंचायत निधि केंद्र सरकार ने निर्धारित किया है।
ऐसे ग्राम प्रधानों ने कहा कि 1100से अधिक मतदाताओं वाली ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत निधि प्रति व्यक्ति 6रुपये से अधिक केंद्र सरकार आवंटित करती है। अर्थात राजनीति का लक्ष्य ग्राम, जिला और प्रदेश का विकास से अधिक जनसंख्या का का विकास है।
ऐसे ग्राम प्रधानों ने यह भी कहा: ग्राम पंचायत पंचायत प्रतिनिधियों का दायित्व नौकरशाही के निदेश का अनुसरण करते हुए, उनके हां में हां मिलकर कार्य करना है।
ग्राम प्रधानों ने कहा: घरौनी कानून बनाने में ग्राम पंचायत सरकारों से प्रस्ताव नहीं लिया गया था।इस कानून का फ़ल देश में शांति और विकास लाए, यही हम लोगों की मनोकामना है।