- निर्धारित भीख निर्धारित भिखारी को दिए बिना शहरी प्रधानमंत्री आवास की राशि का नहीं किया जा रहा भुगतान
वीरेंद्र चौहान नजरिया न्यूज़ ब्यूरो, किशनगंज।
केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना में निर्धारित भिखारी को निश्चित भीख दिए बिना प्रधानमंत्री आवास की राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है। किशनगंज नगर परिषद क्षेत्र में इसकी पुष्टि एक-एक लाभुक से कोई भी पत्रकार कर सकता है। यह रिपोर्ट शहरी प्रधानमंत्री आवास लाभुकों से हुई बातचीत पर आधारित है। स्वयं पत्रकार भी लाभुक बनने के बाद निर्धारित भिखारी को भीख दिया है।
नगर परिषद किशनगंज के धरमगंज वार्ड नंबर 28 की शारदा देवी को शहरी प्रधानमंत्री आवास राशि की एक किश्त 50हजार रुपये की मिली है। इस राशि को प्राप्त करने लिए पूर्व वार्ड कमिश्नर को पांच हजार रुपए वे दी थीं। 4 साल गुजर गया। उन्हें दूसरी किश्त नहीं मिली ।
*सुनीता देवी :* मैं 12 साल से दौड़ रही हैं। शहरी प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि अभी तक नहीं मिली है।पूर्व वार्ड कमिश्नर को पांच हजार रुपए दी थी। मेरा अनुभव है कि प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि भीख देने पर भी नहीं मिलती। वार्ड कमिश्नर आश्वासन दे रहे कि राशि मिलेगी।
बिहार -नगर परिषद किशनगंज के चेयरमैन इंद्रदेव पासवान ने कहा कि झूठा आरोप लगाया जा रहा है।किसी से कोई राशि नहीं ली जाती है।अगर कोई प्रधानमंत्री आवास योजना नगर परिषद किशनगंज का लाभुक ऐसा बोल रहा है कि उसने शहरी आवास योजना के बदले किसी को राशि दी है तो लिखित आवेदन दे! मैं स्वयं ऐसे लोगों पर एफआईआर करूंगा। कोई भी पदाधिकारी,कर्मचारी आवास योजना में कोई राशि लेता है तो हमें बताएं हम उस पर एफआई आर करेंगे।
गौरतलब हो की नगर परिषद किशनगंज में करीब आठ हजार आवास के लाभुक हैं जिसमें आधे -अधूरों को आवास की राशि भुगतान किया गया है। अधिकांश लाभुकों अनुभव एक जैसे हैं-राशि दिए बिना प्रधानमंत्री आवास राशि की किश्त का भुगतान नहीं किया जाता है।
फिलहाल, आवास की राशि लेने के लिए लाभार्थियों को वार्ड कमिश्नर और उनके सहायक का चक्कर लगाना पड़ता है। अगर लाभार्थी स्वयं ऑफिस में जाता हैं तो कर्मचारी नहीं सुनते। बिचौलियों को रिश्वत देते हैं तो काम हो जाता है।
*नगर परिषद चेयरमैन इंद्रदेव पासवान ने कहा कि झूठा आरोप लगाया जा रहा है।किसी से कोई राशि नहीं ली जाती।अगर कोई प्रधानमंत्री आवास योजना नगर परिषद किशनगंज का लाभुक ऐसा बोल रहा है कि उसने शहरी आवास योजना के बदले किसी को राशि दी है तो लिखित आवेदन दे! मैं स्वयं ऐसे लोगों पर एफआईआर करूंगा। कोई भी पदाधिकारी,कर्मचारी आवास योजना में कोई राशि लेता है तो हमें बताएं हम उस पर एफआई आर करेंगे।