नज़रिया न्यूज रानीगंज/अररिया। 5 जनवरी को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर ईकाई रानीगंज का पुर्नगठन किया गयाl जिसमे मुख्यअतिथि में अभाविप जिला संयोजक अररिया – अररिया रंजन उपस्थित थे l कुछ दिनों phle 66 वें उत्तर प्रान्त बिहार अधिवेशन, पूर्णिया में आयोजित किया गया l जिसमे रानीगंज से प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य – मनीष यादव जी को मनोनीत किया गया l और रानीगंज के नगर अध्यक्ष:-सतीश कुमार नगर उपाध्यक्ष:-राजीव रंजन नगर मंत्री:-अमलेश ऋषिदेव नगर सह मंत्री:-हरिओम कुमार, धीरज कुमार, प्रिंस कुमार, वाईएनपी कॉलेज सह खेलो इंडिया नगर मंत्री अध्यक्ष:-नीरज कुमार केडी कॉलेज अध्यक्ष -अजय कुमार,जहां मौके पर उपस्थित जिला सयोजक:-अजीत रंजन, नवनिर्वाचित प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य:-मनीष यादव, पूर्व नगर मंत्री:-नीतीश यादव एवम् दर्जनों के कार्यकर्त्ता में कार्यकर्त्ता मौजूद थेl
अररिया : 50 बोरी यूरिया खाद को ग्रामीणों ने पकड़ कर फुलकाहा पुलिस के किया हवाले
नजरिया न्यूज़ अररिया। विकाश प्रकाश। जिले में लगातार यूरिया खाद की कालाबाजारी को लेकर धर पकड़ के साथ-साथ अनेक खबरें...