नज़रिया न्यूज रानीगंज। बलराम विश्वास।
रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के खरहट पंचायत के आजाद चौक के समीप सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि खरहट पंचायत के वार्ड तीन के नीरज कुमार ऋषिदेव पिता सुशील ऋषिदेव अपने घर से गितवास जा रहा था और आजाद चौक के मोड़ के समीप रानीगंज से अररिया ओर जा रही पिकअप ने मोटरसाइकिल पर सवार युवक को टक्कर मार कर भग गया।मोटरसाइकिल पर सवार युवक घटना स्थल पर गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना रविवार के लगभग दो बजे का हैं।स्थानीय लोगों ने घायल युवक को अररिया सदर अस्पताल ले गया। अस्पताल के डॉक्टर ने घायल युवक को पूर्णिया रेफर कर दिया।