- अररिया जिले के टॉप-10 मोस्ट वांटेड अपराधियों में शामिल आशीष कुमार पोद्दार को भरगामा पुलिस ने गिरफ्तार किया।
- आशीष पर लूटपाट, मारपीट और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज थे।
- पुलिस अधीक्षक अमित रंजन के निर्देश पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत यह गिरफ्तारी हुई।
- आशीष कुमार पोद्दार मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र के मोचहा गांव का निवासी है।
- गिरफ्तारी के लिए फारबिसगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार साह के नेतृत्व में भरगामा थानाध्यक्ष राकेश कुमार और एसटीएफ व डीआईयू की संयुक्त टीम गठित की गई थी।
नज़रिया न्यूज अररिया/भरगामा। जीतू दास।
अररिया पुलिस के लिए सिर दर्द बना टॉप टेन शातिर अपराधी आखिरकार भरगामा पुलिस के हत्थे चढ़ गया. जिले के टॉप-10 मोस्ट वांटेड,कुख्यात अपराधियों की सूची में शामिल एक अपराधी को सोमवार को भरगामा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया गया कि उक्त आरोपी लूटपाट,मारपीट व आर्म्स एक्ट के कई मामले में फरार चल रहा था। गिरफ्तार अपराधी मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र के मोचहा गांव निवासी संजय पोद्दार का 25 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार पोद्दार को उसके घर से गिरफ्तार किया है. यह जानकारी सोमवार को एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी. पुलिस अधीक्षक अमित रंजन के निर्देशानुसार अररिया जिलान्तर्गत अपराध के मुख्य शीर्ष में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है।इसी क्रम में भरगामा थाना पुलिस एवं जिला एसटीएफ व डीआईयू के द्वारा भरगामा थाना कांड सं-65/20 में वांछित अभियुक्त आशीष कुमार पोद्दार को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त आशीष कुमार पोद्दार जिले के टॉप-10 मोस्ट वांटेड अपराधियों में शामिल है. बताया गया कि उक्त अपराधी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने कई बार संभावित ठिकानों पर छापेमारी की परंतु वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया था. मिली जानकारी के अनुसार उक्त अपराधी के गिरफ्तारी हेतु फारबिसगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार साह के नेतृत्व में भरगामा थानाध्यक्ष राकेश कुमार,एसटीएफ व डीआईयू की संयुक्त टीम गठित की गई थी. इस गिरफ्तारी दल में भरगामा थानाध्यक्ष राकेश कुमार के अलावे अपर थानाध्यक्ष दीपक कुमार,एसआई संजय कुमार सिंह,एएसआई परवेज अहमद एवं सशस्त्र बल शामिल थे।