नजरिया न्यूज़ ( विवेक प्रकाश )। अररिया। स्थानीय अररिया कॉलेज स्टेडियम मे 34वाँ भागीरथी गंगा जिला क्रिकेट लीग ( कॉन्सम ट्रॉफी ) का पहला मैच एमएससीसी फारबिसगंज और एसीए ब्लू अररिया के बीच खेला गया ।
एमएससीसी फारबिसगंज ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर मे 8 के खोकर 238 रन बनाये।
एमएससीसी फारबिसगंज की तरफ से खेलते हुए हर्ष कुमार ने 86 रन, कुमार स्वातविक ने 42 , मनीष कुमार ने 24 रन का योगदान अपने टीम को दिया ।
एसीए ब्लू अररिया के तरफ से गेंदबाजी करते हुए निशार अहमद ने 3 विकेट, विजय कुमार ने 2 विकेट चटकाए। वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी एसीए ब्लू अररिया की टीम 30 ओवर मे 6 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 162 रन ही जोड़ पाई। एसीए ब्लू अररिया की तरफ से अमरजीत ने 36 रन, साहिल 32 रन और निशार ने 26 रन बनाए । एसीए ब्लू की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मनीष कुमार 4 विकेट, नवनीत और अभिषेक ने 1-1 विकेट चटकाए ।
आज का मैच मे एमएससीसी फारबिसगंज ने 76 रन से जीत दर्ज की।
आज के मैच में मैन ऑफ़ द मैच मनीष कुमार को बनाया गया । इस मैच में अंपायर की भूमिका में अनामी शंकर तथा तनवीर आलम थे।
इस अवसर जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष श्री चांद आजमी, संयुक्त सचिव श्री अनामी शंकर, कोषाध्यक्ष श्री अमित सेनगुप्ता तथा वरिष्ठ सदस्य श्री सत्येंद्र नाथ शरण, श्री विवेक प्रकाश, सरवन और ग्राउंड्स मैन राजेश आदि मौजूद थे।
नोएडा – थाना बिसरख पुलिस और शातिर बदमाश के बीच हुई मुठभेड़
नज़रिया न्यूज़ नोएडा। दिनांक 20.11.2024 को थाना बिसरख पुलिस द्वारा एटीएस चौराहे पर चेकिंग की जा रही थी तभी पर्थला...