- मोबाइल रेडिएशन से मानवजाति का स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है
- मोदीकेयर कंसल्टेंट एंटी रेडिएशन चिप घर-घर पहुंचाकर आर्थिक आज़ादी अभियान की दे रहे हैं जानकारी: डॉ.बच्चाराम पांडेय
दुर्केश बहादुर सिंह, संपादकीय प्रभारी नजरिया न्यूज, 10नवंबर
मोबाइल रेडिएशन से मानव जाति का स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है। आर्थिक आज़ादी अभियान अंतर्गत इससे सुरक्षित रहने की विधि और तकनीक मोदीकेयर इंडिया के कंसल्टेंट बता रहे हैं। यह बात सेवानिवृत्त चिकित्सक डॉ. बच्चाराम पांडेय ने दी। वे रविवार को जिला मुख्यालय सुल्तानपुर स्थित एक होटल में आयोजित विशेष संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर मोदीकेयर एंटी रेडिएशन का डेमो भी दिखाया गया।
शुभारंभ में नोनी सह कुमकुम के जूस पीने के बेनिफिट की जानकारी दी गई। इससे भी पहले इंटेलेक्ट के बेनिफिट की जानकारी दी गई।आठ किस्म की तुलसी के सत्व से बना प्रोडक्ट लांच होने की भी जानकारी दी गई। इस प्रोडक्ट का एक बूंद चाय के कप में टपकाकर सेवन किया जा सकता है।
शुभारंभ में मोदीकेयर इंडिया के एमडी समीर मोदी के विषय में और मोदीकैयर के 800 नेचुरल प्रोडक्ट की जानकारी कंसल्टेंटों ने शेयर की।
एक लाख रुपये से लेकर एक करोड़ रुपये महीने में कमाने वाले के कार्य करने की विधि की भी जानकारी संगोष्ठी में दी गई।
बिजनेस के विषय में स्वामी विवेकानंद और महावीर स्वामी का संदेश डॉ. सदानंद त्रिपाठी ने दी। साथ ही अन्य विशेषज्ञों ने आर्थिक आज़ादी प्लान को आगे बढ़ाने में आ रही अड़चनों को शेयर किया तथा उसका समाधान भी प्रस्तुत किया।
फिलहाल संगौष्ठी यह संदेश दे गई; सकल पदारथ है जगमाही…। जिसने स्वयं को जान लिया…। अज्ञान ही असफलता का कारण…। इत्यादि विषयों पर प्रकाश डाला है।