- कॉल रिसीव न होने पर राहुल गांधी ने इस योजना को लेकर सरकार पर जमकर हमला बोला
- दिशा की बैठक भाग लेकर जमीनी विकास से रुबरु हुए राहुल गांधी
- दिशा की बैठक में औपचारिकता निभाने वाले सांसदों को दिया विशेष संदेश
अनिल उपाध्याय/दुर्केश सिंह, नजरिया न्यूज, 06नवंबर।
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता और यूपी स्थित रायबरेली से सांसद तथा लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में आयोजित दिशा की बैठक में भाग लेकर देशभर, खासतौर पर कांग्रेसी सांसदों को खास संदेश दिया कि दिशा की बैठक में केवल औपचारिकता नहीं निभाएं।
इस मौके पर रायबरेली को PMGSY योजना के तहत सड़कों की सौगात दी।राहुल गांधी इसी बहाने पूरे देश को खास संदेश दे गए कि योजनाओं पर दृष्टि रखिए।
बैठक में राहुल गांधी के अलावा योगी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह भी इसमें शामिल हुए। वे राहुल के ठीक बगल में ही बैठे थे।*कैप्शन: दिशा की बैठक में भाग लेने के लिए जाते रायबरेली के सांसद सह लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी -नजरिया न्यूज*
बैठक में डीएम ने महिला सुरक्षा से जुड़ी हेल्पलाइन के बारे में बता रही थीं। इसी समय राहुल गांधी ने अपने मोबाइल से ही 181 नंबर डायल कर दिया।कॉल रिसीव न होने पर राहुल गांधी ने इस योजना को लेकर सरकार पर जमकर हमला बोला।