संजय कुमार संवाददाता पलासी अररिया
पलासी प्रखंड क्षेत्र के तीन अलग- अलग जगहों पर हुई सड़क हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है वहीं चारों घायलों को आनन- फानन में परिजनों द्वारा पलासी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती किया गया है वहीं घायलों में मेहरो चौक के सतानु व शमीम व धनगामा के धीरज कुमार तथा डेहटी गांव के जीसान शामिल हैं मौके पर मौजूद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डॉक्टर जहाँगीर आलम ने उपचार के बाद सभी घायलों को खतरे से बाहर बताया है