आदित्य दत्ता नजरिया न्यूज़ रानीगंज
रानीगंज थाना क्षेत्र के खरहत ग्राम में आंगनबाड़ी केंद्र सेविका के द्वारा एक बच्चे को मार कर सर फोड़ दिया गया बच्चों का नाम रितेश कुमार पिता फूल कुमार पासवान है बच्चों के दादा जयप्रकाश पासवान ने बताया कि मेरा पोता खरहट ग्राम में खुशबू देवी के आंगनबाड़ी केंद्र पर पढता था।
फोटो कैप्शन -घायल बच्चा
पढ़ने के क्रम में उसे कुर्सी लाने के लिए कहा गया कुर्सी नहीं लाने पर धारदार थाली से हमला कर मेरे पोते को मार कर घायल कर दिया गया एवं जब मैं पहुंचा तो मेरे परिवार के साथ भी मारपीट किया गया वहीं सेविका से पक्ष जानने के लिए संपर्क किया गया तो संपर्क नहीं हो पाया।