नजरिया न्यूज अररिया। जाने माने समाज सेवी व पोठिया निवासी मो राहिब रेजा ने जानकारी दी कि पोठिया स्थित जामिया सैतुल हिरा मदरसे के निदेशक मुफ्ती सालिम अहसन के दोनो बच्ची उमेमांह (4) और सोबियाः (6) भी रमजान मुबारक का रोजा रखा और अपने अहले खाना के हमराह तिलावत कुरान मजीद में मशगूल नजर आ।
विदित हो कि यह सब बच्ची पांचों वक्त की भी नमाज की पाबंदी कर रहे है । अल्लाह से दुआ है कि इन सभी प्यारे बच्चियों को सीराते मुस्तकीम पर चलने वाला बनाए ,,,,,आमीन । इस मौके पर पिता सहित मां भी इन दोनो बच्चियों को भी मुबारकबाद पेश की है और दुआओं से नवाजा है। जानकारी अनुसार पोठिया स्थित जमिया सैतूल हिरा मदरसे में हसन की दोनों बेटियों ने रोजा रखकर अल्लाह की इबादत की ।
भीषण गर्मी में जहां बड़े रोजा रखने से घबराते हैं वहीं पुठिया निवासी मुफ्ती मोहम्मद सालीम हसन की दोनों बेटियों ने रोजा रखी और इबादत की। उन्होंने कहा कि इस शिद्दत भरी गर्मी में रोजा रखना लोगों के लिए परेशानी का सबब है मगर बच्चियों के जिद के आगे हम भी हामी भर दी। आल्हा इनके रोजा, नमाज, सदका,और फितरा को कबूल करें,,,,,,आमीन
33 केवी शहरी फीडर में मेंटेनेंस, 4 घंटे बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति
नजरिया न्यूज़, अररिया। अररिया शहर के उपभोक्ताओं के लिए जरूरी सूचना है। विद्युत विभाग द्वारा जानकारी दी गई है कि...























