- दबंग टोटो रिक्शा के जिले के डीलर को हमारे यहां से दबंग के खरीद पर कोई यातायात खर्च नहीं लगेगा।
- समय समय पर हर प्रखंड में डीलर के सहयोग के लिए लोन मेला का आयोजन कराया जाएगा।
- ट्रेड सर्टिफिकेट और फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी।
नजरिया न्यूज सिमराही/सुपौल। टोटो रिक्सा के जगत में वर्ष 2016 से गायत्री इलेक्ट्रानिक व्हीकल्स अपने ब्रांड दबंग के साथ साथ अन्य ब्रांड को लेकर अपनी पैर को जमा चुकी है।
बिहार के कोशी जोन के सिमराही में दबंग टोटो रिक्शा का तीसरा डिस्टिक्ट डिस्ट्रिब्यूटर प्रशांत ऑटो मोबाइल्स का शुभारम्भ हुआ है। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि प्रशांत ऑटो मोबाइल्स के डायरेक्टर प्रशांत जायसवाल के दादा भोला प्रसाद चौधरी जी के द्वारा फीता काट कर किया गया।
आपको बता दें बिहार के सुपौल जिले के सिमराही बाजार के NH57 किनारे धरम पट्टी में प्रशांत ऑटो मोबाइल्स के खुलने से कोशी क्षेत्र में काफी खुशी का माहौल है। सुपौल जिले में दबंग टोटो के खरीद को लेकर डीलरो को अब जिले से बाहर जाना नहीं पड़ेगा। बताते चले प्रशांत ऑटोमोबाइल के प्रोपराइटर प्रशांत जी ने कहा कि अब किसी भी डीलर और किसी व्यक्ति को जिले से बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
गायत्री इलेक्ट्रानिक व्हीकल्स के एरिया मैनेजर अभिनीत शर्मा ने बताया कि कोसी जोन मैं प्रशांत ऑटो मोबाइल्स का तीसरा डिस्ट्रीब्यूटरशिप है।























