सुपौल।
पुलिस अधीक्षक महोदय, सुपौल के निर्देशानुसार जिले में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से वरीय पुलिस पदाधिकारियों द्वारा रात्रि गश्ती एवं ओडी (आउट ड्यूटी) की सघन जांच की गई। इस दौरान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में तैनात पुलिस बल की सक्रियता, उपस्थिति एवं कर्तव्य निर्वहन की स्थिति का बारीकी से निरीक्षण किया गया।
जांच के क्रम में रात्रि गश्ती दलों की लोकेशन, समयबद्ध भ्रमण, वाहन चेकिंग एवं संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने की प्रक्रिया का सत्यापन किया गया। साथ ही ओडी में लगे पुलिस कर्मियों से आवश्यक पूछताछ कर उनके दायित्वों की समीक्षा की गई। वरीय अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए कि रात्रि गश्ती में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।
पुलिस पदाधिकारियों ने संवेदनशील व भीड़भाड़ वाले इलाकों में विशेष सतर्कता बरतने, नियमित पेट्रोलिंग और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस सघन जांच अभियान से पुलिस बल में अनुशासन एवं सतर्कता बढ़ी है, वहीं आम नागरिकों में सुरक्षा का भरोसा भी मजबूत हुआ है।























