वीरेंद्र चौहान नजरिया न्यूज ब्यूरो किशनगंज, 30अगस्त।
गोडसेवादी भाजपा का असली चेहरा सामने आ चुका है। बिहार में तय हार देखकर ये मानसिक रूप से विक्षिप्त हो चुके हैं। यह बात किशनगंज लोकसभा क्षेत्र के सांसद मोहम्मद जावेद आजाद के कार्यालय द्वारा जारी वीडियो के साथ प्रेस विज्ञप्ति में कहीं गई है।
बयान में आम जनमानस को आश्वस्त किया गया है कि ऐसे लोगों के इलाज का पुराना अनुभव है। बिहार की जनता के साथ मिलकर इस बार इनका पक्का इलाज होगा। वीडियो के साथ घायलों की तस्वीर भी किशनगंज सांसद के कार्यालय द्वारा जारी की गई है।


















