नजरिया न्यूज़।
ऋषि कपूर रुपौली।
भवानीपुर प्रखंड अंतर्गत पंचायत सुरेती के छोटी डुमरा में सत्संग मंदिर प्रांगण में पंचायत जदयू कार्यकारिणी की बैठक आयोजन किया गया, बैठक की अध्यक्षता पंचायत अध्यक्ष दिलीप मेहता ने किया, मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव महेंद्र पटेल भवानीपुर प्रखंड अध्यक्ष जदयू भवानीपुर, प्रखंड उपाध्यक्ष राजकिशोर मेहता, ललन कुमार राय ,पिंकू कुमार सिंह सुनील पंडित उपस्थित थे ,मुख्यमंत्री नितीश कुमार के द्वारा किए हुए कार्यों को जन-जन तक पहुंचना है संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करना है प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार दिनकर ने कहा 2005 वर्ष में कैसा बिहार मिला था माननीय मुख्यमंत्री नितीश कुमार को और अभी का बिहार देखिए आपको विकास ही विकास नजर आएगा योजनाओं के बारे में भी जानकारी दिया, माननीय सांसद संतोष कुशवाहा माननीय विधायक श्रीमती बीमा भारती के द्वारा दर्जनों पुल और पुलिया सड़क का निर्माण कराया गया माननीय मुख्यमंत्री नितीश कुमार पूर्णिया में बिकाश लिए कोई कसर नहीं छोरे पासपोर्ट कार्यालय हो मेडिकल कॉलेज हो इंजीनियर कॉलेज हो कृषि कॉलेज हो फोर लाइन रोड हो अस्पताल की व्यवस्था हो गली नली हो विद्यालय में शिक्षकों की बहाली हो गर्व से हम कहते हैं बिहारी हैं एनडीए गठबंधन होने पर कार्यकर्ता में उत्साह दिखा ।





















