नजरिया न्यूज आकाश बाबा रानीगंज।
खस्सी चोरी के मामलें में कोशकापुर उत्तर वार्ड संख्या05 निवासी पीड़ित मिना देवी के आवेदन पर रानीगंज थाना में कांड संख्या 31/24 दर्ज किया है।जिसमें पीड़ित मिना देवी द्वारा गांव के ही रंजीत शर्मा व
दिनेश शर्मा पर खस्सी चोरी कर खस्सी को काटकर खा जाने का नामजद आरोपी बनाया था।जिस पर रानीगंज पुलिस कार्यवाही करते हुए रंजीत शर्मा को उनके घर से गिरफ्तार कर आवश्यक पूछताछ के बाद सोमवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेजने की बात थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया।























