नजरिया न्यूज आकाश बाबा रानीगंज।
रविवार को बौसी पुलिस ने संध्या गश्ती व रेड छापेमारी में बौसी चौक पर था।तो गुप्त सूचना मिली कि बौसी वार्ड संख्या11निवासी लव कुमार पिता बहादुर ऋषिदेव अपने घर पर देशी चुलाई शराब की खरीद बिक्री करता है।आवश्यक कार्यवाही हेतु उनके घर का घेरा बन्दी किया तो पुलिस को देखते ही एक व्यक्ति अपने हाथों में एक झोला लेकर भागने लगा।पुलिस बल के सहयोग से आँगन में पकड़ लिया।
पकड़ाए व्यक्ति अपना नाम लव कुमार बताया।उस झोला में एक एक लीटर का12पीस प्लास्टिक का थैला जिसमे देशी चुलाई शराब था।कुल 12लीटर देशी चुलाई शराब जप्त करते हुए लव कुमार को विधिवत गिरफ्तार कर थाना लाया।जिसे सोमवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेजने की बात प्रभारी थानाध्यक्ष अगम लाल पांडे ने बताया।वहीँ बौसी पुलिस ने कांड संख्या1501/21 के बौसी वार्ड संख्या07निवासीआरोपी मोहम्मद गुफरान अंसारी पिता युनुष अंसारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया।























