नजरिया न्यूज़
धमदाहा / पुर्णिया।
अनुमंडल मुख्यालय धमदाहा के 6 केंद्रों पर चल रहे इंटरमीडिएट की परीक्षा में दोनों फलियां से 44 छात्र अनुपस्थित रही है। जिसमें पहली पारी में दास एवं दूसरी पारी में 34 छात्र अनुपस्थित रही है। बीएमसी इंटर कॉलेज 14, मध्य विद्यालय धमदाहा हरिजन 5, बीएससी डिग्री कॉलेज 2, प्रोजेक्ट +2 कन्या उच्च विद्यालय 4 उच्च माध्यमिक विद्यालय कुकरौन 7 एवं उच्च विद्यालय धमदाहा 12 छात्रा दोनों पाली से अनुपस्थित रही है।





















