नज़रिया न्यूज़ अररिया। फारबिसगंज में विद्युत उपभोक्ताओं को हो रही समस्याओं के समाधान को लेकर गुरुवार को विधायक विद्यासागर केशरी की अध्यक्षता में विद्युत विभाग के आला अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में बड़ी संख्या में उपभोक्ता उपस्थित हुए और उन्होंने अपनी-अपनी समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया।
विधायक विद्यासागर केशरी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को उपभोक्ताओं की समस्याओं का शीघ्र समाधान करने का निर्देश दिया। बैठक में विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता विभाष कुमार, सहायक अभियंता कोमल कुमारी, जेई कैलाश कुमार, एजेंसी साइड इंजीनियर इदल, कर्मी विपिन झा, रंजीत कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।
बैठक के दौरान उपभोक्ताओं ने अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं, जिनमें जोगबनी, बथनाहा, कुशमाहा, मझुआ, अम्हारा, सिमराहा, ढोलबज्जा, रामपुर सहित शहरी क्षेत्रों से आए उपभोक्ता शामिल थे।
मुसहरी पंचायत से आए अनमोल कुमार ने पंचायत में विद्युत संबंधी कई समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया और शीघ्र समाधान की मांग की। अधिकारियों ने उपभोक्ताओं की समस्याओं को एक-एक कर रजिस्टर पर अंकित किया और उन्हें शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया।
बैठक के अंत में विधायक ने कहा कि जल्द ही सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा और विद्युत व्यवस्था को बेहतर बनाया जाएगा।
अररिया – भ्रामक सूचनाओं के दौर में प्रेस की विश्वसनीयता बनाए रखना सबसे बड़ी चुनौती, राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर अररिया में संगोष्ठी
नजरिया न्यूज़, अररिया। विकाश प्रकाश।राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर आज अररिया प्रेस क्लब भवन के सभागार में जिला जनसंपर्क...






















