नज़रिया न्यूज़ अररिया। (विकास प्रकाश)।
श्याम सुंदर एजुकेशन वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वावधान में जिला मुख्यालय अररिया के रहनेवाले वरीय अधिवक्ता सह वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय श्यामसुंदर प्रसाद जी की 107वी जयंती समारोह पूर्वक मनाया गया।
यह समारोह का आयोजन स्वर्गीय श्याम सुंदर प्रसाद जी के द्वितीय पुत्र श्री विनोद प्रसाद जी के दिशा निर्देश पर उनके द्वितीय पुत्र सह श्याम बाबू के द्वितीय पौत्र श्री विनीत प्रकाश राजा की अगवाई में जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत छतियौना ग्राम मे बने भव्य श्री श्यामसुंदर धाम (शिवमंदिर) के प्रांगण में सुबह साढ़े 08 बजे सादे समारोह में मनाया गया।
इस अवसर पर कई सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
ट्रस्ट के ट्रस्टी श्री विनोद प्रसाद जी की ओर से 25 जरूरतमंद महिलाओ के पुरुषों को कम्बल वितरण किया गया। कम्बल का बितरण स्वर्गीय श्याम बाबू की बड़ी पौत्रबधू रचना प्रकाश के कर कमलों द्वारा सम्पन्न कराया गया।
जबकि 04 सामाजिक समाजसेवी क्रमशः छितन मंडल, छेदी मंडल, कारे लाल मंडल व देवन मंडल को मंदिर कार्यो के प्रति उत्कृष्ट कार्य करने को लेकर स्वर्गीय श्याम बाबू के द्वितीय पौत्र बिनीत प्रकाश ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
यह समारोह स्वर्गीय श्यामसुंदर प्रसाद जी की 107वी जयंती के अवसर पर आयोजित किया गया था, जो एक गुजरे जमाने के सुप्रसिद्ध मोख्तार बाबू थे। वे अधिवक्ता और वरिष्ठ पत्रकार के रूप में कई सामाजिक कार्यो भी किये थे।
जयंती कार्यक्रम के अलावा कई और तरह के सामाजिक खेलकूद और जरूरतमंद को लेकर कई कार्यक्रम को श्याम सुंदर एजुकेशन वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा किया जाता है।
इस तरह के सामाजिक कार्यक्रम करने से छतियोना ग्रामवासियों ने काफी खुशी जाहिर की है।
जयंती कार्यक्रम के अवसर पर ट्रस्टी श्री विनोद प्रसाद के द्वितीय पुत्र विनीत प्रकाश, श्री विनोद प्रसाद जी के प्रथम पुत्रबधू रचना प्रकाश, विनोद प्रसाद के प्रथम पौत्र यश कुमार, समाजसेवी सह श्यामसुंदर धाम मंदिर के महंत कारे लाल मंडल के साथ-साथ छतियौना पंचायत के ग्रामीण उपस्थित दिखे।