रानीगंज – ,कालाबलुवा पंचायत में बन रहे खेल मैदानों के निर्माण कार्य में जमकर हो रही धांधली।
नज़रिया न्यूज़, रानीगंज। यूं तो रानीगंज के लगभग 23 पंचायतों में 30 खेल के मैदान बन रहे है। इसमें बॉलीबॉल, बैडमिंटन, ऊंची और लंबी कूद के लिए ट्रेक, व स्टोर रूम बनाये जा रहे है। रानीगंज के कालाबलुवा पंचायत में बन रहे खेल के मैदान में जमकर अनियमितता बरती जा रही है। धलल्ले से घटिया किस्म के ईट का प्रयोग किया जा रहा है। बिना जेई की मौजूदगी में ही खेल मैदान में मजदूर ढलाई कर रहे है। मुख्यमंत्री के हाँसा में होने वाले कार्यक्रम को लेकर अधिकांश समय लगभग अधिकारी हाँसा में हो रहे विकास कार्यो को देख रहे है। ऐसे में अन्य पंचायतों में बन रहे खेल के मैदानों में नियमों को ताक पर रखकर काम किया जा रहा है। कालाबलुवा पंचायत के रामधारी रेही टोला में मनरेगा योजना से नौ लाख 75 हजार रुपये की लागत से खेल मैदान बनाया जा रहा है। इस खेल मैदान बनाने के ढलाई से पहले ईट सोलिंग को बैठाने के लिए रोलर चलाने का प्रावधान है। लेकिन इस खेल मैदान की ढलाई घटिया किस्म के ईट बिछाकर की जा रही है। न ही ईट के ऊपर कोई रोलर चलाया गया है। तय मानक से कम ढलाई की जा रही है। इधर मनरेगा पीओ विनय कुमार ने बताया कि कालाबलुवा में यदि खेल मैदान के निर्माण कार्य में अनियमितता बरती गयी तो इसकी जांच कर कार्रवाई की जायेगी।