नजरिया न्यूज़ पलासी/अररिया। प्रकाश गुप्ता। पलासी प्रखंड में बीते एक महीने के अंदर हुई दो गोलीकांड की घटनाओं ने क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल पैदा कर दिया है। बीती रात फुलसरा सालगुरी मोड़ के समीप अपराधियों ने बन्धन बैंक कर्मी दीपक कुमार पर हमला कर उन्हें गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल दीपक को प्राथमिकी उपचार के बाद पूर्णिया रेफर कर दिया, जहां उनकी स्थिति अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।
दीपक के चाचा नागेंद्र यादव ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि घटना के दौरान लूट हुई या नहीं। वहीं, सूचना मिलते ही एसपी अमित रंजन और डीएसपी राम पुकार सिंह ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और जांच शुरू कर दी। पलासी थाना पुलिस ने बुधवार को भी संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी अभियान चलाया। थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस और एसटीएफ की टीम सक्रिय रूप से काम कर रही है। हालांकि, अब तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।
1 महीने पहले भी घटी थी घटना :
इसी प्रकार की एक और घटना 30 नवंबर को उरलाहा चौक पर हुई थी, जहां दिनदहाड़े अपराधियों ने बरदबट्टा पंचायत के पैक्स चेयरमैन को गोली मार दी। घटना के बाद पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई तेज कर दी थी, लेकिन नामजद अपराधी अब भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है। घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
लगातार हो रही घटनाएं :
लगातार हो रही घटनाओं से स्थानीय लोगों और ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। क्षेत्र में भय के साथ साथ लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।
वही पलासी प्रखंड के व्यापारिओं का कहना है की पिछले एक महीने में यह दूसरी गोली कांड की घटना घटित हुई हमलोग ऐसे माहौल में कैसे व्यपार करेंगे।
अररिया के आरक्षी अधीक्षक अमित रंजन से अपील है कि पलासी थाना क्षेत्र में अपराधियों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए त्वरित और प्रभावी कदम उठाने की आवश्यकता है।
पुलिस का दावा :
सभी घटनाएं घटित हो जाने के बाद हर समय पुलिस दावा करती है कि अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।
स्थानीय ग्रामीणों की मांग :
लेकिन लगातार हो रही घटनाएं यह बताती हैं कि अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हैं। इस घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने अररिया एसपी अमित रंजन से पुलिसिया कार्रवाई करने की जल्द मांग की है।