स्थानीय अररिया कॉलेज स्टेडियम मे 34वाँ भागीरथी गंगा जिला क्रिकेट लीग ( कॉनसम ट्रॉफी ) का पहला सेमीफाइनल मैच फारबिसगंज किक्रेट एकेडमी ए और डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एकेडमी ग्रीन के बीच खेला गया ।
एफसिए ए ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
एफसिए ए बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर मे 7 विकेट नुकसान पर 252 रन बनाए ।
एफसिए ए की ओर से बल्लेबाजी करते हुए असफाक ने 52 रन, संजू सिंह ने 52 रन और आदित्य राज ने 30 रन का योगदान अपने टीम को दिया ।
डिसिए ग्रीन के ओर से गेंदबाजी करते हुए अंकित सिंह ने 4 विकेट, अक्षय और अंकीत कुमार 1-1 विकेट चटकाए।
वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी डिसिए ग्रीन की टीम 25 ओवर आँल आउट होकर 158 रन ही बना सकी।
डिसिए ग्रीन की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अंकित सिंह ने 69 रन, रोहित राज ने 14 रन और अक्षय कुमार ने 13 रन का योगदान अपनी टीम को दिया । एफसिए ए की ओर से गेंदबाजी करते हुए संजू सिंह ने 5 विकेट नैय्यर ने 2 विकेट शेखर ने 1 विकेट चटकाए ।
इस तरह से यह मैच मे एफसिए ए ने 94 रन से जीत कर फाइनल में अपनी जगह पक्की की।
आज के मैच के मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार संजू सिंह को उनके बेहतरीन प्रदर्शन पर दिया गया।
आज के मैच में अंपायर की भूमिका में अनामी शंकर और तनवीर आलम थे।
इस अवसर जिला क्रिकेट संघ के पुर्व अध्यक्ष परवेज़ आलम, लीग कन्वेनर तनवीर अलम, उपाध्यक्ष श्री चांद आजमी, कार्यकारी सचिव सुनील कुमार, संयुक्त सचिव श्री अनामी शंकर, कोषाध्यक्ष श्री अमित सेनगुप्ता रविशंकर दास और ग्राउंड्स मैन राजेश आदि मौजूद थे।
26/12/24 को दूसरा सेमीफाइनल मैच एमएससीसी , फारबिसगंज और इंडस बि अररिया के बिच खेला जाएगा।