नज़रिया न्यूज़ (विकास प्रकाश), अररिया।
व्यवहार न्यायालय अररिया स्थित जिला अधिवक्ता संघ के संयुक्त सचिव मो परवेज़ आलम के पिताजी का निधन हो गया है।
75 वर्षीय समाजसेवी मो नईमउद्दीन का निधन मूलतः जिले के रानीगंज प्रखंड अंतर्गत घघरी ग्राम पंचायत के रहनेवाले थे।
इस बावत जिला अधिवक्ता संघ के संयुक्त सचिव मो परवेज आलम (अधिवक्ता) ने बताया कि पिताजी के निधन से समूचा परिवार दुःखी है। उनको घघरी पंचायत के कब्रस्तान मे सुपुर्द ए खाक किया गया है।
अधिवक्ता मो परवेज आलम ने बताया कि उनके पिताजी सरकारी नोकरी छोड़कर कर समाजसेवी बन गये थे तथा शिक्षा का अलख जगाते हुए प्रचार प्रसार कर कई सामाजिक कार्यो मे अपनी भागीदारी सुनिश्चित किया करते थे।
बताया गया कि स्वर्गीय नईमउद्दीन साहब अपने पीछे चार पुत्र क्रमशः मो परवेज आलम, जावेद आलम, तबरेज आलम, राशिद व चार पुत्रियां सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गये।
समाज के लोगो ने श्रद्धांजलि दी है।