वीरेंद्र चौहान, नजरिया न्यूज ब्यूरो, किशनगंज, 25दिसंबर।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब पर अभद्र टिप्पणी करने के विरोध में किशनगंज कांग्रेस जिला अध्यक्ष इमाम अली चिंटू जी के अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध 25 दिसंबर को प्रदर्शन किया।
जिसका नेतृत्व किशनगंज के किशनगंज सांसद डॉ. मो. जावेद आजाद , किशनगंज विधायक इज़हारुल हुसैन ने किया ।
किशनगंज कांग्रेस कार्यालय से पैदल मार्च कर विरोध प्रदर्शन करते हुए टाउनहॉल के समीप अंबेडकर भवन पहुँच कर बाबा भीम राव अंबेडकर जी के चित्र पर मालार्पण किया गया उसके बाद किशनगंज जिला समाहरणालय पहुँच कर जिला पदाधिकारी को राष्ट्रपति के नाम मेमोरेंडम दिया ।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब पर किए गए अभद्र टिप्पणी करने के विरोध में किशनगंज कांग्रेस जिला अध्यक्ष इमाम अली चिंटू जी के अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया…
इस दौरान मुख्य रूप से मौजूद रहे किशनगंज युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष इमाम अली चिंटू, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष शमशीर अहमद दारा, एसटीएससी नेता दीप चंद्र रविदास, जिला परिषद सदस्य नासिक नादिर, नगर अध्यक्ष सजल कुमार साह, जिला उपाध्यक्ष अरुण कुमार साह, महिला प्रदेश महासचिव शाहजहाँ बेगम, महिला जिला महासचिव इला देवी, पोलिंग बूथ अध्यक्ष साहबुल अख्तर, ओबीसी जिला अध्यक्ष सम्भू यादव, जिला प्रवक्ता जुल्फेकार अहमद अंसारी, युवा कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष मो सदफ़, बहादुरगंज प्रखण्ड अध्यक्ष सद्दाम हुसैन, टेढ़ागाछ प्रखंड अध्यक्ष गिरी जी, युवा कांग्रेस पूर्व प्रदेश महासचिव सरफराज ख़ान,महिला प्रखण्ड अध्यक्ष गुलताज बेगम,महिला नगर अध्यक्ष सहिदा खातून, जिला उपाध्यक्ष तौसीफ अंजार, टेढ़ागाछ प्रखण्ड अध्यक्ष सौकत अली, जिला सोशल मीडिया प्रभारी संतोष चौधरी , जिला महासचिव अब्सारुल हुसैन, कांग्रेस नेता सफी अहमद,युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष अमजद आलम,जिला सचिव मो सद्दाम, नगर सचिव मो तनवीर, युवा कांग्रेस जिला संयोजक वसीम अख्तर, आल्पसंख्यक उपाध्यक्ष हाफिज मुदस्सिर, बहादुरगंज नगर अध्यक्ष मेहंदी हुसैन,मानवधिकार जिला अध्यक्ष मो अजहर,,बहादुरगंज नगर उपाध्यक्ष मो आज़ाद, युवा कांग्रेस नगर उपाध्यक्ष गौतम दास, युवा कांग्रेस नगर सचिव शुभम दास, कांग्रेस कार्यालय इंचार्ज मो गुड्डू आदि सैकड़ो कार्यकर्ता एव आमजन मौजूद रहे ।























