वीरेंद्र चौहान, नजरिया न्यूज ब्यूरो, किशनगंज, 24दिसंबर।
नगरपरिषद क्षेत्र स्थित मोतीबाग में डंप सैकड़ों क्विंटल कचड़े के पहाड़ में कई दिनों से आग लगने से हवा में कार्बन डाइऑक्साइड इतना बढ़ गया कि आसपास के लोग घर-बार छोड़ने को मजबूर हैं।कचड़े़ से जहरीला धुंआ लगातार निकल रहा है जिससे लोगो को सांस लेने में परेशानी हो रही है। डंपिंग जोन नगर परिषद क्षेत्र से हटाने की मांग
अबतक अनसुनी है।
किशनगंज, बिहार- विभा देवी आदि: रात में कचरा डाला जाता है। मना करने पर मुकदमे में फंसा दिया जाता है-नजरिया न्यूज किशनगंज
मीडिया लोगों की परेशानी को उठा रही है। लोग कह रहे हैं कि इसके बावजूद शहर की साफ सफाई के बाद एकत्र कचड़े का अंबार लगाया जा रहा है। कचड़े से निकल रहा जहरीला धुंआ हवा में आक्सीजन की मात्रा को प्रभावित कर रहा है। जिससे स्वास्थ्य बिगड़ रहा है।
गौरतलब है कि पूरे इलाके में जहरीला धुंआ फैल चुका है। मंगलवार को तीन बजे स्थानीय लोगो द्वारा इसका विरोध करते हुए प्रदर्शन किया गया।
लोगों में क्षोभ है कि जिला प्रशासन और नगर परिषद द्वारा उचित कार्रवाई नही की जा रही है। आक्रोश का माहौल है। लोगो का जीना मुश्किल हो गया है। कचरा हटा देने से जहरीली गैस से निजात मिव सकता है।