एसीए रेड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
एसीए रेड बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर मे 7 विकेट नुकसान पर 192 रन बनाए ।
एसीए रेड की ओर से बल्लेबाजी करते हुए आदर्श सिन्हा ने 64 रन, आयुष गुप्ता ने 60 रन और कृष कुमार ने 32 रन का योगदान अपने टीम को दिया ।
इंडस के ओर से गेंदबाजी करते हुए देव झा ने 3 विकेट, अमन राज ने 2 विकेट और अमन यादव ने1 विकेट चटकाए।
वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी इंडस की टीम 21 ओवर मे 7 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाकर जीत ली। इंडस की ओर से बल्लेबाजी करते हुए देव झा ने 61रन,अमन राज ने 56 रन और सरवन वर्मा ने 22 रन का योगदान अपनी टीम को दिया ।
एसीए रेड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए आयुष गुप्ता और पार्थ दिव्यांशु ने2- 2 विकेट उज्जवल राय ने 1 विकेट विकेट चटकाए ।
इस तरह से यह मैच मे इंडस सपोर्टिंग क्लब ने 3 विकेट से जीत कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की।
आज के मैच के मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार इंडस के देव झा को उनके बेहतरीन प्रदर्शन पर दिया गया।
आज के मैच में अंपायर की भूमिका में दीलीप कुमार झा और तनवीर आलम थे।
इस अवसर जिला क्रिकेट संघ के पुर्व अध्यक्ष परवेज़ आलम, लीग कन्वेनर तनवीर अलम, उपाध्यक्ष श्री चांद आजमी, कार्यकारी सचिव सुनील कुमार, संयुक्त सचिव श्री अनामी शंकर, कोषाध्यक्ष श्री अमित सेनगुप्ता मोहत्सिम जुबेरी रविशंकर दास अश्वनी कुमार और ग्राउंड्स मैन राजेश आदि मौजूद थे।
जिला क्रिकेट लीग का पहला सेमीफाइनल मैच 24/12/24 को
दुसरा सेमीफाइनल मैच 26/12/24 को और फाइनल मैच 29/12/24 को खेला जाएगा।