नजरिया न्यूज़ कुर्साकांटा। रंजन राज। मंगलवार को गाजे बाजे के साथ गायत्री शक्तिपीठ शांतिकुंज हरिद्वार से ज्योति अमृत कलश रथ कुआड़ी बाजार पहुंचा।जहां पुरुष व महिलाओं ने रथ की टोली पर पुष्प की वर्षा की।वेद मूर्ति मां गायत्री पंडित श्रीराम शर्मा अचार्य,माता भगवती के जयकारे से सारा शिव धाम सहित कुआड़ी बाजार गुंजायमान हो गया। महिलाओं ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर वेद मूर्ति माता शक्ति की आरती की तथा परिवार के लोगों के लिए तरक्की व सुखी रहने का आशीर्वाद मांगी। माता गायत्री के सदस्यों ने टोली के साथ आए पंडितों व अन्य लोगों को भोजन कराकर नमन किया। गायत्री तीर्थ हरिद्वार से निकली ज्योति अमृत कलश रथयात्रा का मुख्य उद्देश्य है, युगद्रष्टा पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के सौ वर्ष की तप साधना का,व्यक्तित्व की ज्योति, कर्मों की ज्योति तथा पुण्य के प्रताप को घर-घर,जन जन के मन तक पहुंचाना है। आसपास के दर्जनों गायत्री परिवार के परिजनों ने सनातन धर्म का पुनरूत्थान, 21वीं सदी के भारत का नवनिर्माण, परम पूज्य गुरुदेव के आदर्श विचारों को जन-जन के मन तक पहुंचाने तथा जाग्रत सृजनशील अग्रदूत बनने का संकल्प लिया।
पूर्णिया – विश्व हिंदू युवा वाहिनी संघ नें दहेज के कारण ससुराल वालों के द्वारा एक महिला के मौत पर पूर्णिया प्रशासन से निष्पक्ष जांच कर आरोपियों पर कठोर कार्रवाई करने का किया मांग
नजरिया न्यूज़ पूर्णिया बिहार। दहेज उत्पीड़न को लेकर कई घटनाये सामने आती रहती है और इनको अंजाम देने वाले दहेज...