नजरिया न्यूज़ अररिया। विकाश प्रकाश। मॉडर्न स्पोर्ट क्लब अररिया ने टूर्नामेंट के तीसरे मैच में शानदार जीत हासिल की ,मॉडर्न स्पोर्ट्स क्लब अररिया द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट में तीसरे दिन मॉडर्न स्पोर्ट्स क्लब अररिया और आदिवासी युवा फुटबॉल क्लब गोलाबारी फारबिसगंज के बीच खेला गया एक तरफा मैच में मॉडर्न स्पोर्ट क्लब ने इन्हें दो के मुकाबले छह गोल से पराजित किया .मैच में मुख्य अतिथि के रूप में मनोज बड़ेरिया और विनायक एकेडमी के निदेशक शामिल हुए ,आज खेले गए मैच के दर्शकों ने जमकर लुत्फ उठाया,मैच में निर्णायक की भूमिक बबलू मरांडी ,अजय मरांडी और सदरे आलम ने निभाई जबकि कॉमेंटेटर की भूमिका में चांद आज़मी मौजूद थे। मैन ऑफ द मैच का खिताब दिलीप कुमार जो मॉडर्न स्पोर्ट्स क्लब के युवा खिलाड़ी हैं उन्हें दिया गया.टूर्नामेंट को सफल बनाने में क्लब के अध्यक्ष सत्यन शरण सचिव इश्तियाक आलम पी आर ओ तंजील अहमद झुन्नू ,जकी अख्तर अंसारी ,सिकंदर पासवान ,वकार अहमद ,ताबिश नूर ,अरिब सिद्दिकी आदि ने अहम भूमिका निभाई ,मैच का फाइनल मुकाबला रविवार पंद्रह दिसंबर को इसी नेताजी सुभाष स्टेडियम में खेला जाएगा .मुख्य अतिथि मनोज बररिया ने आज के विजेता टीम को शिल्ड दिया ,उन्होंने कहा अररिया फुटबॉल की धरती है जिसे लोग काफी पसंद करते हैं।
पूर्णिया – विश्व हिंदू युवा वाहिनी संघ नें दहेज के कारण ससुराल वालों के द्वारा एक महिला के मौत पर पूर्णिया प्रशासन से निष्पक्ष जांच कर आरोपियों पर कठोर कार्रवाई करने का किया मांग
नजरिया न्यूज़ पूर्णिया बिहार। दहेज उत्पीड़न को लेकर कई घटनाये सामने आती रहती है और इनको अंजाम देने वाले दहेज...