नज़रिया न्यूज़, रानीगंज। बलराम विश्वास। कलावती स्नातक महाविद्यालय , कलावती नगर , रानीगंज में पूर्णिया विश्वविद्यालय , पूर्णिया के माननीय कुलपति प्रो ० ( डॉ ० ) पवन कुमार झा , कुलसचिव प्रो ० अनंत प्र ० गुप्ता , परीक्षा नियंत्रक प्रो ० ए ० के ० पांडे के निदेशानुसार फारबिसगंज कॉलेज , फारबिसगंज के सी.बी.सी.एस. स्नातक प्रथम सेमेस्टर दिसम्बर- 2024 की सैद्धांतिक परीक्षा मंगलवार को समाप्त हो गयी ।परीक्षा में कुल दो हजार पाँच सौ छात्र – छात्राएँ सम्मिलित हुए । महाविद्यालय के प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक डॉ ० दयानंद राउत के नेतृत्व में परीक्षा दिनांक- 27/11/2024 को प्रारंभ हुई तथा आज दिनांक- 10/12/2024 को शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न हुई । परीक्षा कैंपस में वाहन , बैग , मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने पर पूर्ण प्रतिबन्ध देखा गया । परीक्षा संचालन में रानीगंज थाना के द्वारा शांति व्यवस्था बहाल करने हेतु एक गश्तीदल को प्रतिनियुक्त किया गया था । परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी छात्र- छात्राओं के लिए शौचालय , पेयजल एवं साफ – सफाई की समुचित व्यवस्था देखी गयी । परीक्षा संचालन में महाविद्यालय केंद्राधीक्षक डॉ ० दयानंद राउत , परीक्षा नियंत्रक डॉ ० अवधेश कुमार , प्रो ० गजेन्द्र कुमार सिंह , डॉ ० अब्दुर रउफ , प्रो ० शंभू कुमार सिंह , प्रो ० अंजली कुमारी , प्रो ० रूपा रानी , संजय दत्ता , राहुल कुमार मंडल , विजय प्रकाश , राजीव कुमार सिंह , रमेश साह , रविकांत साह , सत्यनारायण साह आदि काफी सक्रिय दिखें । साथ पूर्णिया विश्वविद्यालय , पूर्णिया द्वारा आयोजित सी.बी.सी.एस. प्रथम सेमेस्टर प्रायोगिक परीक्षा में अररिया जिला के सभी महाविद्यालयों के भूगोल विषय के एमजेसी/एमआईसी/एमडीसी की प्रायोगिक परीक्षा का केंद्र कलावती स्नातक महाविद्यालय , कलावती नगर , रानीगंज को बनाया गया है , जो दिनांक- 12/12/2024 से दिनांक- 16/12/2024 तक चलेगी ।
पूर्णिया – विश्व हिंदू युवा वाहिनी संघ नें दहेज के कारण ससुराल वालों के द्वारा एक महिला के मौत पर पूर्णिया प्रशासन से निष्पक्ष जांच कर आरोपियों पर कठोर कार्रवाई करने का किया मांग
नजरिया न्यूज़ पूर्णिया बिहार। दहेज उत्पीड़न को लेकर कई घटनाये सामने आती रहती है और इनको अंजाम देने वाले दहेज...