वीरेंद्र चौहान, नजरिया न्यूज ब्यूरो, किशनगंज,28 नवंबर।
प्राथमिक कृषि साख समिति पैक्स निर्वाचन 2024 के तहत किशनगंज जिला अंतर्गत सातों प्रखंडों में पैक्स निर्वाचन निर्धारित है। इसे लेकर जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित महानंदा सभागार में पैक्स निर्वाचन 2024 के निमित्त सेक्टर पदाधिकारीयों एवं पुलिस पदाधिकारीयों की संयुक्त ब्रीफिंग हुई।
तीसरे चरण में कोचाधामन एवं बहादुरगंज प्रखंड में मतदान दिनांक 29.11.24 को 7:00 बजे पूर्वाह्न से 04:30 बजे अपराह्न तक निर्धारित है तथा मतगणना दिनांक 29.11.24 को मतदान के तुरंत बाद अथवा 30.11.24 को निर्धारित है। प्राथमिक कृषि साख समिति (पैक्स) निर्वाचन 2024 का मतदान मत पेटिका के माध्यम से कराया जाएगा। कोचाधामन प्रखंड में कुल 102 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिसमें 15 अभ्यर्थी निर्विरोध हुए हैं 87 मतदान केंद्र पर निर्वाचन होना है। कोचाधामन प्रखंड में आकिफ वक्कास, जिला नियोजन पदाधिकारी, अररिया को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
बहादुरगंज प्रखंड में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 72 है यहां पर उमानाथ झा, जिला योजना पदाधिकारी, अररिया को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
जिला सहकारिता पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि सभी सेक्टर पदाधिकारी को हर 2 घंटे में रिपोर्ट करना है एवं मतदान समाप्ति तक हर बुथ पर भ्रमण करते रहना है।
अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि पैक्स चुनाव में सहकारिता के सदस्य ही मतदाता होते हैं इसमें अमिट स्याही का प्रयोग नहीं होता है। सेक्टर पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी का काम है कि वह शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराए। मतदान करने में कोई समस्या हो तो तुरंत अपने वरीय पदाधिकारी को सूचना दें। सभी सेक्टर एवं पुलिस पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि वह समय पर अपने बूथ पर पहुंच जाए। पैक्स निर्वाचन में ज्यादा वोटर नहीं होती है और ना ही ज्यादा भीड़ होती है ।
जिला पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि जितने भी पोलिंग बूथ हैं वहां पर पूरी तरह से सिस्टमैटिक ढंग से और शांतिपूर्ण मतदान होनी चाहिए। कोई भी आउटसाइडर विदाउट ऑथेंटिकेशन वहां पर नहीं होने चाहिए। सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी अपने समय के अनुसार बूथ पर पहुंच जाए और एश्योर करें कि किसी भी पार्टी के कैंडिडेट मतदान केंद्र के 200 मीटर के दायरे से बाहर ही बैठे यह नियम कराई से पालन होना चाहिए। पोलिंग एजेंट की जिम्मेवारी तय की जाए कि डुप्लीकेट वोट का प्रयोग ना हो, अगर डुप्लीकेट वोट का प्रयोग हो रहा है तो इसकी जानकारी तुरंत वरीय पदाधिकारी को दे। अगर बूथ पर कुछ भी कोई भी समस्या हो तो तुरंत अपने वरीय पदाधिकारी को बताएं ताकि मतदान शांतिपूर्वक संपन्न कराया जा सके।
बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी – सह- ओएसडी, के साथ-साथ सेक्टर पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।