वीरेंद्र चौहान, नजरिया ब्यूरो किशनगंज।
लोन का रुपए पंजाब नेशनल बैंक से तीस हजार रुपए निकालकर महिला सुदामा देवी अपने घर मछमाड़ा जा रही थी। इसी दौरान दे मार्केट से बस स्टैंड की और जाने वाली ओवरब्रिज पर बाइक पर सवार दो युवक ने तीस हजार रुपए से भरा बैग छीनकर फरार हो गया। इस दौरान ओवर ब्रिज के ऊपर लोगों का जमाबरा लग गया। स्थानीय लोगों ने छिंताई की घटना को लेकर स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित महिला सुदामा देवी को टाउन थाना लेकर गया। वही मामले को लेकर टाउन थाना पुलिस जांच में जुट गई है।
अररिया – कार्यक्रम के शुभारंभ में ‘शहीद नीरज छेत्री’ के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया।
दो दिवसीय शहीद जवान नीरज छेत्री वॉलीबाल टूर्नामेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपकमांडेंट आनंद प्रकाश यादव तथा पीएन सिंह...