गोविन्द पोद्दार / कुशेश्वर स्थान दरभंगा।

कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के तिलकेश्वर पंचायत स्थित गोपालपुर अरथुआ गांव में आयोजित दुर्गा पूजा के अवसर पर बुधवार को गरीब, असहाय और दिव्यांग लोगों के बीच वस्त्र एवं कम्बल वितरण किया गया। गोपालपुर अर्थुआ दुर्गा पूजा समारोह के आयोजक समाजसेवी गणेश गुप्ता ने तिलकेश्वर एवं उजुआ सिमरटोका पंचायत के सभी वर्गो के दिव्यांग,गरीब, असहाय एवं विधवा महिला एवं पुरुषों को माता रानी के प्रसाद के साथ कम्बल का वितरण किया। श्री गुप्ता द्वारा प्रत्येक वर्ष नवरात्रि के अवसर पर अपने गांव ,पंचायत एवं दूसरे पंचायत के जरुरत मंद दिव्यांग,असहाय,गरीब एवं विधवा महिलाओं को प्रसाद के साथ वस्त्र और कम्बल सहित कई अन्य प्रकार के उपहार दिये जाते है।
आयोजित कार्यक्रम में अंजनी कुमारी,नेहा कुमारी,दीना देवी,बौका सदा,अनार देवी,गंगिया देवी,पवन सदा,इन्दु देवी, शांति देवी,राजेन्द्र सदा,मसोमात अनार देवी,मो0 बनारसी देवी सहित पांच सौ लोगो को माता रानी के प्रसाद के साथ कम्बल दिया गया। गुरुवार को भी माता रानी का दर्शन पूजन करने के लिए आने वाले जरुरत मंदों के बीच कम्बल वितरित किया जाएगा।
मौके पर श्री गुप्ता के मां दुखनि देवी,राजद नेता गणेश भारती, संजय दास,अरविंद यादव,तिलकेश्वर के सरपंच प्रतिनिधि पंकज सिंह,रामबली साह,छोटेलाल साह, जागेश्वर सदा, रामजतन राय ,सूरज पोद्दार,राम सरन राय,भुवनेश्वर राय,खेसारीलाल शर्मा, संजय पोद्दार, विपिन कुमार पोद्दार सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।














आयोजित कार्यक्रम में अंजनी कुमारी,नेहा कुमारी,दीना देवी,बौका सदा,अनार देवी,गंगिया देवी,पवन सदा,इन्दु देवी, शांति देवी,राजेन्द्र सदा,मसोमात अनार देवी,मो0 बनारसी देवी सहित पांच सौ लोगो को माता रानी के प्रसाद के साथ कम्बल दिया गया।
मौके पर श्री गुप्ता के मां दुखनि देवी,राजद नेता गणेश भारती, संजय दास,अरविंद यादव,तिलकेश्वर के सरपंच प्रतिनिधि पंकज सिंह,रामबली साह,छोटेलाल साह, जागेश्वर सदा, रामजतन राय ,सूरज पोद्दार,राम सरन राय,भुवनेश्वर राय,खेसारीलाल शर्मा, संजय पोद्दार, विपिन कुमार पोद्दार सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।









