कटिहार जिला प्रभारी राजकुमार
आबादपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लगुआ पंचायत के ढोल डांगी गांव में सोमवार को दिन के 2 बजे तीन बाइक पर सवार 3 अपराध कर्मियों ने पिस्तौल की नोक पर गांव से कलेक्शन करके बैंक में रुपए जमा करने ले जा रहे बंधन कर्मी रिंकू कुमार यादव से मुंह पर नकाब लगाएं 3 अपराध कर्मियों ने घटना को अंजाम दिया। इस संबंध में आबादपुर पुलिस को अपना बयान देते हुए रिंकू कुमार यादव ने बताया कि मैं विभिन्न गांव से फाइनेंशियल बैंक बंधन के रुपए का कलेक्शन करके ज्यूं ही गांव से बाहर निकाला पहले से ही घात लगाए बैठे तीन बाइक में सवार 3 अपराध कर्मियों ने मुझे खाली जगह देखकर रास्ते में घेर लिया और मेरे पास जो एक लाख रुपए थे।
वह छीन लिए, वहीं इस संबंध में डीएसपी अनवर जावेद अंसारी से पूछने पर बताया कि घटना की जानकारी आबादपुर पुलिस को हो गई है। आबादपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। अब मामले की जांच होने के बाद ही सारे तथ्य सामने आएंगे। वहीं इस संबंध में आबादपुर थाना अध्यक्ष इजहार अहमद का कहना है कि आबादपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है। तथा मामले की गहराई से जांच की जा रही है। जांच होने के बाद ही अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी























