राजकुमार कटिहार जिला प्रभारी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा नवमी बार मुख्यमंत्री के शपथ लेने पर उन्हें। नीतीश कुमार के नजदीकी माने जाने वाले सुरजापुरी जन क्रांति मोर्चा (बिहार) के संयोजक ख्वाजा शाहिद ने दिली मुबारकबाद दी है। इसके साथ ही न्याय के साथ क्षेत्र का विकास होगा सबका साथ सबका विकास वाले वादे पर टिके रहन रहने की बात करते हुए श्री शाहिद ने कहा कि आम जनता को सरकार का प्यार दुलार देखभाल सब कुछ चाहिए इसीलिए सबके साथ न्याय हो, क्षेत्र का विकास हो और सबको लेकर हो ऐसा आप पहले भी कहते थे। इसीलिए अपने वादे को बिना भूले सीमांचल क्षेत्र के विकास में अपनी पूरी भागीदारी निभाना जनता के इंसाफ होगा। वही श्री शाहिद ने सीमांचल के चारों जिले किशनगंज, कटिहार, अररिया ,पूर्णिया के लिए पूर्णिया में एक हाई कोर्ट का बेंच स्थापित करने, तथा सीमांचल डेवलपमेंट काउंसिल की स्थापना कर गरीब लोगों के लिए सुलभ न्याय की व्यवस्था करने के साथ ही सीमांचल के मुस्लिम बिरादरी सूरजपुरी जाति को ओबीसी का दर्ज दिए जाने की मांग को दोहराया।
बता दें की ख्वाजा शाहिद बारसोई प्रखंड में स्थित तकिया शरीफ खानकाह लतीफिया रहमानपुर के संचालक हैं। तथा इसी के चलते नीतीश कुमार की विशेष कृपा दृष्टि इन पर बनी रहती है। तथा समय-समय पर सीमांचल के विकास को लेकर इनसे चर्चा करते रहते हैं। वहीं श्री शाहिद ने कहा कि पार्टी चाहे जो हो पर नीतीश हमारे नेता रहेंगे। हम लोग नीतीश कुमार के साथ हैं। नीतीश कुमार हमारे अगुआ हैं। वह जिधर जाएंगे जैसा कहेंगे हम लोग भी वहीं करेंगे।























