नजरिया न्यूज आकाश बाबा रानीगंज।
रानीगंज थाना क्षेत्र के एक गाँव में एक युवती ने कटिहार जिला के पलसा वार्ड संख्या 08 निवासी युवक अमर कुमार शर्मा पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए शनिवार को रानीगंज थाना में आवेदन दिया है। दिए गए आवेदन ने पीड़ित लड़की ने बताई है कि अमर कुमार शर्मा उसे फोन कर पहले प्रेम जाल में फंसाया फिर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया,फिर शादी भी किया। अब उसे अपने घर ले जाने से इंकार कर रहे हैं।थक हार कर पीड़ित लड़की ने रानीगंज थाना में आवेदन देकर धोखा करने वाले लड़के के खिलाफ कारवाई की मांग की है।
इधर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि आवेदन दिया गया है,छानबीन किया जा रहा है।





















