नजरिया न्यूज आकाश बाबा रानीगंज।
रानीगंज थाना क्षेत्र के एक गाँव से प्रेम प्रसंग में शादी करने की नीयत से एक 13 साल की नाबालिग युवती को भगाने का मामला सामने आया है। इसको लेकर पीड़ित युवती के माँ के बयान पर कांड संख्या 24/24 दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया है।शिकायत आवेदन में नाबालिग की माँ ने कहा कि बीते 23 जनवरी को मंगलवार की अहले सुबह में मेरी बेटी शौच करने बोलकर गयी। कुछ देर बाद तक जब वह नहीं आयी तो मै व घर के सारे परिजन खोजबीन करने लगे। खोजबीन के क्रम में पता चला कि मेरी लड़की को परिहारी वार्ड संख्या 08 निवासी राहुल कुमार मण्डल शादी करने की नीयत से बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया है।इस मामलें में राहुल सहित तीन को नामजद आरोपित किया है। मामलें को लेकर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि केश दर्ज कर आरोपित को पकड़ने व लड़की की बरामदी मामलें में छापेमारी किया जा रहा है।
गणतंत्र दिवस किशनगंज, बिहार 2026-सड़क दुर्घटना में घायल मरीजों को सदर अस्पताल किशनगंज पहुंचाकर मानवता का परिचय देने हेतु मोहम्मद बदरुद्दीन पिता-मोहम्मद जहीरूल हक) मोहिउद्दीनपुर वार्ड संख्या-13, घोड़ामारा चकला को उत्कृष्ट कार्य के लिए किया गया सम्मानित
बीरेंद्र पांडेय और वीरेंद्र चौहान, नजरिया न्यूज संवाददाता, संवाददाता किशनगंज, 26जनवरी। 77वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण...





















